विशुनपूरा/राजू सिंह
विशुनपुरा प्रखंड प्रमुख दीपा कुमारी ने प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण गुरुवार को किया। निरीक्षण के दौरान बीडीओ सहित कई कर्मी अनुपस्थित थे। इस दौरान आधार कार्ड ऑपरेटर और प्रधान लिपिक ड्यूटी पर पाए गए। इस संबंध में जानकारी देते हए प्रमुख ने बताया कि बीडीओ से मोबाइल कॉल के माध्यम से पूछे जाने पर उन्होंने बताया की सभी कर्मी फील्ड में है। उनके अटेंडेंस से संबंधित सवाल के जवाब में बीडीओ ने बताया की वे मेरे नजर में ड्यूटी पर है। जब उनसे यह पूछा गया की कर्मी अटेंडेंस कब बनाते है तो ऑफिस आने के समय या जाने के बाद या फिर अगले दिन ?प्रखंड प्रमुख ने बताया कि ऑफिस में नही रहने के सम्बंध में पूछने पर बीडीओ साहब भड़क गए। बोलने लगे आप मेरा हिसाब लेने वाली कौन होती है? इसके बाद फोन कट कर दिए। प्रमुख ने बताया कि इसके बाद वे विशुनपुरा, अमहर खास, सराँग, पतिहारी, पिपरीकला पंचायत का निरीक्षण किया। अमहर खास और पिपरीकला में एक भी सरकारी कर्मी समय पर ग्रामसभा स्थल पर नही मिले।
प्रमुख ने कहा कि इन सभी समस्याओं को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी और डीसी को आवेदन देकर जांचोपरांत कार्रवाई की मांग किया है।
Advertisement







Users Today : 3
Total Users : 349846
Views Today : 5
Total views : 503351