भवनाथपुर(गढ़वा)। बिजली विभाग कि लापरवाही के कारण किसानों की जान सांसत में है। किसानों के खेत के। बीचोबीच 33 हजार केवी का तार मात्र 4 फिट ऊपर लटक रहा रहा है जिससे किसानों को जान दांव पर लगाकर खेती करना पड़ रहा है। कई बार शिकायत के बावजूद विभाग इसके प्रति उदासीन है जिससे कभी भी बड़ी अनहोनी की आशंका सताती है।
अरसली दक्षणी पंचायत चौरासी टोला में हाइवोल्टेज तार इतने नीचे लटकने से आम लोगो मे भय का माहौल रहता है। ग्रामीण तारा देवी, रिंकू देवी, बिंदा देवी, कुलपति देवी, बनिया देवी, सुशीला देवी, रामदेव सिंह, हीरालाल सिंह, नरेश भुइयां, अनिल भुइयां, रिजवान अंसारी, संजय सिंह सहित अन्य लोगों ने बताया कि एक सप्ताह पहले से चौरासी के रामजी भुइयां के घर के पास 33 हजार बिजली का तार झूल रहा है। जिससे दो दिन पूर्व एक बच्चा झुलस गया था। इसकी जानकारी वहाँ के बीडीसी शकील अहमद ने फोन पर जेई को सूचना दिया। लेकिन बीडीओ की बात भी जेई ने हल्के में लेते हुए सिर्फ ठीक करवाने का आश्वासन दिया। स्थिति आज भी जस की तस है।
बिजली विभाग के सहायक अभियंता धीरेंद्र कुमार से पूछे जाने पर कहा कि इसकी जानकारी नही थी, उसको देख कर सही करा दिया जाएगा।
Advertisement