सगमा(गढ़वा)। सगमा प्रखंड के घघरी गांव निवासी मुकेश विश्वकर्मा और दिनेश भुइयां एसडीओ को आवेदन देकर जनवितरण प्रणाली डीलर पर राशन गबन करने का आरोप लगाया है।
दिए आवेदन में आरोप लगाया है कि प्रखंड के घघरी गांव की डीलर मंजू देवी द्वारा फर्जी तरीके से अंगूठा लगाकर राशन का निकासी कर लिया जाता है। हमलोग डीलर मंजू देवी के पास राशन लेने जाते हैं तो राशन नही मिलता है। राशन की मांग करने पर डीलर द्वारा हमलोगों को धमकी दी जाती और अभद्र व्यवहार किया जाता है। धमकी दिया जाता है कि जहां जाना है जाओ हम समझ लेंगे। दोनों ने एसडीओ से इस मामले की जांच जर कार्यवाई की मांग की गई है।
Advertisement








Users Today : 4
Total Users : 349216
Views Today : 4
Total views : 502409