बोकारो। आसिफ
बोकारो के करगली ग्राउंड में आयोजित सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में यूएचएस संडे ने कार्मेल स्कूल को 1-0 से हराकर कप पर कब्जा कर लिया। इस टूर्नामेंट में 7 टीमो ने भाग लिया था। मैच में रेफरी सुबीर मुखर्जी और लाइनमैन संतोष कुमार, दीपक कुमार थे।
मैच के बाद अतिथियों ने विनर टीम और रनर टीम को कप देकर सम्मानित किया। मौके पर उपस्थित बेरमो प्रखंड विकास पदाधिकारी मधु कुमारी ने कहा कि ऐसे टूर्नामेंट से स्थानीय खिलाड़ियों को अपने प्रतिभा को निखारने का बेहतरीन मौका मिलता है। खिलाडियों से कहा कि आप बेहतरीन प्रदर्शन कर क्षेत्र और देश का नाम रौशन करे यही शुभकामना है। बेरमो प्रमुख गिरिजा देवी ने कहा कि खेल आज सिर्फ मनोरंजन नही रह गया है। खेल कैरियर बनाने का उचित प्लेटफॉर्म है।
हमलोगों से जो मदद हो पाएगी वो हमलोग करेंगे।
इस मौके पर फुसरो नगर परिषद अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, फुसरो नगर परिषद उपाध्यक्ष छेदी नोनिया, आयोजन समिति के सचिव अजीत कुमार सिंह, सोनू कांत वर्मा, धीरेंद्र कुमार, गजेंद्र वर्मा सहित बड़ी संख्या में खेलप्रेमी मौजूद थे।
Advertisement