बोकारो। आसिफ
बोकारो स्थित सदर असपताल का निरीक्षण नवनिर्वाचित जिला परिषद अध्यक्ष सुनीता देवी ने किया। वही इससे पहले अध्यक्ष को सिविल सर्जन अभय प्रसाद ने बुके देकर स्वागत किया। निरीक्षण के दौरान हॉस्पिटल के उपाधीक्षक डॉ संजय कुमार से अध्य्क्ष ने सदर अस्पताल में मौजूद स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे जानकारी लिया। साथ ही अध्यक्ष ने सिविल सर्जन, जिला नोडल पदाधिकारी एमपी सिंह और पवन के साथ जिला परिषद कार्यालय में सदर हॉस्पिटल सहित पूरे जिले में चिकित्सा व्यवस्था को लेकर चर्चा किया। जिले में लोगो को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिले, इसे लेकर कई बिंदुओं पर बात किया। दौरान अध्यक्ष ने कहा कि सदर अस्पताल या जिले कि किसी भी अस्पताल में कुछ कमियां है तो उसे मिलजुल दूर किया जाएगा। इस दौरान चितरंजन साव, राजेश बर्णवाल सहित अन्य मौजूद थे।।
Advertisement