भवनाथपुर। झारखंड पुलिस टीम के हेड कोच तेजनारायण माधव को भवनाथपुर में सम्मानित किया गया। वार्ड सदस्य राजमंती देवी ने बुके और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। चरखी दादरी हरियाणा में 21 जुलाई से होने वाली 69 वीं सीनियर पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेने वाली झारखंड की टीम का स्थानीय प्लस टू उच्च विद्यालय के प्रशाल में ट्रेनिंग चल रहा है। ट्रेनिंग में हेड कोच भी पहुंचे हैं।
झारखंड टीम के खिलाडियों के लिए भोजन की व्यवस्था सिंदुरिया पंचायत के वार्ड-10 के वार्ड सदस्य राजमंति देवी ने किया। इस दौरान उन्होंने खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर उनके उज्वल भविष्य की कामना भी किया। मौके पर वार्ड सदस्य ने कहा कि बहुत ही गर्व की बात है कि झारखंड टीम के खिलाडियों का चयन हेतु भवनाथपुर में प्रशिक्षण शिविर लगाई गई है। उन्होंने खिलाडियों से कहा कि आप कड़ी परिश्रम के साथ खेलें, ताकि अपने खेल से आप झारखंड ही नही अपने गाँव और जिले का भी नाम रौशन कर सकते है। इस मौके पर गढ़वा जिला कबड्डी संघ के सचिव सह प्रशिक्षक अजय कुमार गुप्ता, चमन सिंह, संतोष कुमार उर्फ बउवा, राजू, सोनू समेत अन्य लोग उपस्थित थे।
Advertisement







Users Today : 6
Total Users : 349347
Views Today : 8
Total views : 502616