भवनाथपुर(गढ़वा)। भवनाथपुर थाना डीसी के निर्देश और इंटक(त्रिपाठी गुट) के पहल पर ठेकेदार ने मजदूरों का बकाया मजदूरी भुगतान कर दिया है। क्षेत्र के चेरवाडीह के आधा दर्जन मजदूरों ने उपायुक्त को 4 मई को आवेदन देकर ठेकेदार श्याम सुंदर विश्वकर्मा पर मजदूरी नही देने का आरोप लगाया था। इंटक यूनियन (त्रिपाठी गुट) के जिला अध्यक्ष सुशील चौबे और समाज सेवी संतोष सिंह के पहल पर रविवार को भवनाथपुर शिव मंदिर परिसर में ठेकेदार श्याम सुंदर विश्वकर्मा ने मजदूरों के बीच 23 हजार 9 सौ 69 रुपये भुगतान किया। जिसमे भानु चेरो को 9395, लगन चेरो को 528, रमेश चेरो को 4302 और विष्णु चेरो कक 4980 रुपये का भुगतान किया गया। चेरवाडीह अंतर्गत हेसलदाग के मजदूरों ने उवायुक्त को आवेदन देकर कहा था कि मकरी पंचायत के धंगरडीहा टोला के ठेकेदार श्याम सुंदर विश्वकर्मा हमलोगों को अगस्त 2021 में गुजरात के एनएफएसएल कंपनी में मजदूरी के लिए ले गए थे। हमलोगों को ठेकेदार द्वारा 2 माह का काम करने के बाद मजदूरी नही दिया गया था। मजदूरी मांगने पर ठेकेदार द्वारा हम लोग को पहचानने से इंकार कर दिया गया था। जिसके बाद हमलोगों ने उपायुक्त से मजदूरी दिलाने के लिए गुहार लगाई गई थी।
Advertisement