भवनाथपुर(गढ़वा)। भवनाथपुर प्रखंड में खेल को बढ़ावा देने के लिए खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों की एक बैठक बुधवार को टाउनशिप हिल व्यू क्लब में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता सिंदुरिया पंचायत के उपमुखिया वैस खान ने किया। इस मौके पर उपमुखिया ने कहा कि कोरोना को लेकर पिछले एक साल से जिले में खेलकूद की कोई गतिविधि नहीं हो पा रही है। ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ी को अपने बेहतर खेल को प्रदर्शित करने का मौका नहीं मिल पा रहा है, जिससे उनके मनोबल में काफी कमी आई है। ग्रामीण इलाकों में खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए हमलोगो को भवनाथपुर प्रखंड के 9 पंचायतो से अच्छे खिलाड़ियों को आगे लाना होगा। इसी मकसद को लेकर ये बैठक आयोजित की गई है। बैठक में स्पोर्ट्स एंड रीक्रिएशन क्लब का गठन किया गया। सर्वसम्मति से वैश खान को अध्यक्ष, उपाध्यक्ष जयराम पासवान, सचिव सिंदुरिया पंचायत के मुखिया नंदलाल पाठक, सह सचिव जुल्फिकार अली, कोषाध्यक्ष अवधेश कुमार के अलावे सदस्य के रूप में संजय कुमाऱ, संतोष कुमार, शक्ति सिंह, फुलेन्द्र यादव, मनु उपाध्याय, विजेंद्र सिंह, रोशन कुमार, आलोक कुमार, धमेंद्र कोरवा, विवेक उपाध्याय, अमित वर्मा, अंजलि कुमारी को शामिल किया गया है। साथ ही ग्रामीण इलाके में खेलकूद को कैसे आगे बढ़ाया जाए, इसे लेकर अलग-अलग पंचायतों में बैठक आयोजित करने का निर्णय लिया गया। क्रिकेट, वालीबाल, कबड्डी को भी बढ़ावा देने पर चर्चा हुई। कमिटी ने निर्णय लिया कि जल्द ही एक प्रखंड स्तरीय फुटबाल मैच का आयोजन किया जाएगा।
Advertisement