भवनाथपुर(गढ़वा)। डीडीसी राजेश कुमार ने बुधवार को प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण किया। प्रखंड कार्यालय में निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त राजेश कुमार ने प्रधानमंत्री आवास योजना सहित अन्य मनरेगा के अंतर्गत चल रही योजनाओं की समीक्षा किया। समीक्षा बैठक में विकास कार्यों में तेज़ी लाने का निर्देश मौजूद कर्मियों को दिया। डीडीसी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि स्थानीय लोगों को योजना की पूरी जानकारी देने का काम करेंl वही सुखाड़ की स्थिति में लोगों को ज्यादा से ज्यादा राहत देने का प्रयास करें। पलायन को रोकने का प्रयास करते हुए लोगों को मनरेगा से रोजगार देने का काम करें। कहा कि मनरेगा योजनाओं को जल्द से जल्द पूर्ण करें। इस अवसर पर बीडीओ जयपाल महतो, अमरेश कुमार, बीपीओ दयानद प्रजापति, अशोक कुमार, विजय कुमार, चंदन कुमार, गणपत राम, धमेंद्र कुमार, पंकज कुमार सहित अन्य मौजूद थे।
Advertisement