भवनाथपुर। श्री बंशीधर नगर-भवनाथपुर रोड स्थित दहेड़ीया के पास टेम्पू पलटने से आधा दर्जन सवारी घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए भवनाथपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में लाया गया। गंभीर रूप से घायल खरौंधी के चोरियां निवासी सतीस पटेल को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। वही अन्य घायलों में घुरबिगन राम (मकरी), राजेन्द्र चौधरी (चोरियां), बिरझु राम (करिवा डीह हुसरू), यूपी के बरेली निवासी रामेश्वर दयाल, उसकी पत्नी मंजू देवी, बेटी रूपा कुमारी, बेटा अर्जुन कुमार व निसु कुमारी का इलाज भवनाथपुर में ही चल रहा है। जबकि घटना के बाद ऑटो चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया है। घटना के बारे में घायलों ने बताया कि सभी लोग भवनाथपुर से उक्त टेम्पू से श्री बंशीधर नगर जा रहे थे। दहेड़ीया के पूर्व एक सवारी गुटखा थूकने के प्रयास में टेम्पू का स्टेयरिंग पकड़ लिया। जिससे गाड़ी अनियन्त्रित होकर पलट गई। मौके पर भवनाथपुर पुलिस पहुँचकर सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजने के बाद ऑटो को जब्त कर थाना ले आई है।
Advertisement