भवनाथपुर(गढ़वा)। खरौंधी थाना क्षेत्र के अरंगी गटीयरवा गांव में जमीनी विवाद को लेकर हुए मारपीट की घटना में दिव्यांग अनिल पासवान घायल हो गया। जमीन के विवाद ने पटीदारों ने ही दिव्यांग अनिल पासवान को लाठी टांगी से मारपीट कर घायल कर दिया। घायलवस्था में पुलिस के द्वारा इलाज के भवनाथपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया। आयुष चिकित्सक अभिनीत विश्वास ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया है। मारपीट की घटना में अनिल को माथा व शरीर के कई जगहों पर टांगी से गंभीर चोटें लगी है। घटना के बारे में अनिल पासवान ने बताया कि मेरे पाटीदार हलखोरी पासवान से जमीनी विवाद चल रहा है। जिसको लेकर खरौंधी थाने में थाना दिवस पर शिकायत किया था। जहां पर सीओ के द्वारा जमीन की मापी के लिए बोलकर दोनो पक्षो को लड़ाई झगड़े से मना किया गया। मैने मापी के लिए पैसा भी जमा कर दिया था, लेकिन गुरुवार को उक्त लोग सीओ के फैसला को अमान्य घोषित करते हुए हलखोरी पासवान उसके पुत्र उदय पासवान व उमेश पासवान ने टांगी व लाठी से मारपीट कर घायल कर दिया। ग्रामीणों ने शोर गुल के पश्चात हमे बचाया ।
Advertisement