भवनाथपुर(गढ़वा)। टेट पास सहायक अध्यापक की टीम ने शुक्रवार को टाउनशिप आवास पर विधायक भानु प्रताप शाही से मिल कर अपनी समस्या से अवगत कराया। टेट पास सहायक अध्यापक को सीधे सहायक शिक्षक बनाने के लिए लोगों ने मांग किया। लोगों ने कहा कि हेमन्त सरकार हर कार्यक्रम में स्टेज पर बोलते हैं कि पारा का स्थायी समाधान कर दिए। जबकि मानदेय बढ़ाने और पारा का नाम चेंज करने के सिवा कहीं कुछ नहीं हुआ। नियमावली एकाएक बदल दिया गया। टेट पास पारा शिक्षकों के साथ केवल धोखा हुआ है। मंत्री ने नियमावली प्रकाशित करने से पहले भी बोले कि आपलोगों को वेतनमान मिल रहा है। लेकिन रातों रात नियमावली बदल गया। विधायक भानु प्रताप शाही ने कहा कि इस मुद्दे पर मैं सीएम से बात करूंगा। टेट पास लोगों को बेतनमान देने में कोई अड़चन नहीं है। जबकि शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने कई बार बोले थे कि पारा को वेतनमान दे कर ही सांस लेंगे।लेकिन अपना वक्तब्य से पीछे हटते नजर आए। मौके पर संतोष कुमाऱ ठाकुर, सुनील कुमार, विभूति नारायण सिंह, नरेंद्र ठाकुर, संतोष मेहता, रामप्रताप मेहता, सुशील यादव, प्रियरंजन यादव सहित दर्जनों शिक्षक उपस्थित थे।
Advertisement







Users Today : 10
Total Users : 349048
Views Today : 27
Total views : 502113