भवनाथपुर(गढ़वा)। सीबीएसई द्वारा जारी 12th परीक्षा रिजल्ट में टाउनशिप स्थित सेल डीएवी के छात्र-छात्राओं ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। विज्ञान संकाय में आयुषी कुमारी ने 89.8 % अंक लाकर स्कूल टॉपर बनने का गौरव प्राप्त किया है। वही कॉमर्स संकाय में 92% अंक लाकर आर्यन कुमार ने टॉप किया है। जबकि विज्ञान संकाय में 88.6 प्रतिशत अंक लाकर आदर्श दुबे दूसरे, 82.6 प्रतिशत अंक लाकर साक्षी कुमारी तीसरे, 81.8 प्रतिशत अंक लाकर महा रुद्राभिषेक राज चौथे और 79.4 प्रतिशत अंक लाकर सुमंत कुमार यादव पांचवा स्थान प्राप्त किया है।
वाणिज्य संकाय में 92 प्रतिशत अंक लाकर आर्यन कुमार ने पहला, 89 प्रतिशत अंक लाकर आस्था दूसरा, 88.8 प्रतिशत अंक लाकर आयुष राज तीसरा, 81.8 प्रतिशत अंक लाकर पारुल कुमारी और उत्कर्ष कुमार चौथे और 81.4 प्रतिशत अंक लाकर आस्था गुप्ता और मुस्कान प्रिया पांचवा स्थान हासिल किया।
विज्ञान संकाय में कुल 47 बच्चों ने परीक्षा में भाग लिया था। जिनमें 38 परीक्षार्थियों को है सफलता मिली। 9 परीक्षार्थी असफल रहे। वाणिज्य संकाय में कुल 26 विद्यार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया था, जिनमें से 25 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए जबकि एक विद्यार्थी असफल रहा।
विद्यालय के प्राचार्य राकेश सिन्हा ने विद्यालय के परीक्षा परिणाम पर संतोष व्यक्त किया और कहा कि कोरोना के कारण बच्चे सही ढंग से तैयारी नहीं कर पाए थे, जिसके कारण कुछ बच्चों का कंपार्टमेंटल लग गया है।
Advertisement