विसुनपुरा/रमना। राजू सिंह
रमना पंचायत सचिवालय के सभागार में 60 दिवसीय भू मापक प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन प्रमुख करुणा सोनी ने फिता काटकर किया। इस प्रशिक्षण शिविर का आयोजन सर्व शिक्षण सेवा संस्थान के द्वारा युवाओं को प्रशिक्षित कर स्वरोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से किया जा रहा है। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए करुणा सोनी ने कहा इस तरह का भू मापक (अमीन)प्रशिक्षण शिविर का आयोजन होना रमना प्रखंड के लिए गौरव की बात है। साथ ही इससे युवाओं को रोजगार प्राप्त करने का सुअवसर भी मिलेगा। उन्होंने प्रखंड के युवाओं से इस प्रकार के अमीनी का प्रशिक्षण लेने व क्षेत्र में कार्य करने का आह्वान भी किया। प्रशिक्षक राहुल कृति ने बताया कि भू मापक का प्रशिक्षण लेने वाले युवाओं का नामांकन हो चुका है। आज से प्रारंभ होने वाले 60 दिन के ट्रेनिंग के बाद संस्थान के द्वारा उन्हें प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जायेगा। विशिष्ट अतिथि सदर पंचायत की मुखिया दुलारी देवी व प्रखंड विकास पदाधिकारी ललित प्रसाद ने भी एक स्वर से इस प्रशिक्षण शिविर की सराहना किया व सभी प्रकार के सहयोग के लिए आश्वस्त क
किया। मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष बलजीत सोनी, उपाध्यक्ष अमित प्रकाश, राकेश कुमार, सौरभ कुमार ठाकुर, मुंशी पासवान सहित कई लोग मौजूद थे।
Advertisement