विसुनपुरा(गढ़वा)। राजू सिंह
विसुनपुरा प्रखंड के पतिहारी पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय करकचिया में प्रमुख दीपा कुमारी और पतिहारी के पंचायत समिति सदस्य पूजा कुमारी ने प्रतिपूर्ति राशि का वितरण किया। इस दौरान उन्होंने स्कूल की शिक्षण व्यवस्था के बारे में भी जानकारी लिया। साथ ही मध्यान भोजन के बारे में भी बच्चों और शिक्षको से जानकारी लेते हए मेन्यू के अनुसार भोजन देने की बात कही। इस दौरान प्रमुख ने बच्चों से स्कूल में यूनिफॉर्म पहन कर आने की बात कही। कहा कि शिक्षा व्यवस्था अगर सही हो तो देश का भविष्य अच्छा होगा। स्कूली बच्चों से अनुशासन नियमों को पालन करने, नियमित स्कूल आने और मन लगाकर पढ़ने की सलाह दिया। इस मौके पर प्रधानाध्यापक मोहन प्रसाद यादव, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष उमेश यादव, सहायक शिक्षक रामलाल राम, पूर्व वार्ड सदस्य अमरजीत सिंह सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।
Advertisement






Users Today : 6
Total Users : 349347
Views Today : 8
Total views : 502616