केतार(गढ़वा)। केतार स्थित लोहिया समता हाई स्कूल मैदान में प्रखंड स्तरीय सुब्रतो कप फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। टूर्नामेंट का उद्घाटन बीडीओ मुकेश मछुआ, थाना प्रभारी संतोष कुमार और बीईईओ राकेश कुमार सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
उद्घाटन के बाद पदाधिकारियों ने सभी खिलाड़ियों से परिचय करते हुए फुटबॉल को किक मार कर खेल शुरू किया।

खेल की शुआत लोहिया समता हाई स्कूल केतार और छाताकुण्ड हाई स्कूल की छात्राओं के बीच खेला गया।जिसमें छाताकुण्ड ने 2-0 से मैच जीत हासिल किया। इसके बाद बालक वर्ग में हाई स्कूल केतार और हाई स्कूल छाताकुण्ड के बीच मैच हुआ।जिसमे केतार हाई स्कूल के 3-0 से मैच में जीत दर्ज किया। समाचार लिखे जाने तक खेल जारी थी।
मौके पर बीपीएम रवि कुमार बैद्य, छताकुण्ड हाई स्कूल प्रधानाध्यपक राजेश्वर ठाकुर, कॉमेंटेटर नीरज कमलापुरी, रेफ्री गौतम कुमार पाल, शिक्षक नवीन कुमार, संतोष कुमार, अनुज कुमार, राजू सिंह, अनिल विश्वकर्मा, प्रदीप कुमार सिंह, शैलेश कुमार गुप्ता सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
Advertisement





Users Today : 16
Total Users : 350330
Views Today : 25
Total views : 503994