तेजी से बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले, डेढ़ लाख से ऊपर हुए एक्टिव मरीज, 36 की मौत

नेशनल डेस्क/हिन्दुतान की आवाज

कोरोना एक बार फिर से अपने पैर पसार रहा हैं।  कोरोना के एक्टिव मरीज़ो की संख्या में भी लगातार इज़ाफ़ा हो रहा है।  वहीँ दूसरी तरफ कोरोना की वजह से मौते भी लगातार हो रही हैं।  देश में कोरोना के मामले लगातार धीरे-धीरे बढ़ रहे हैं। हर दिन कोरोना के लगभग 20000 नए केस सामने आ रहे हैं। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 20 हजार 279 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 36 मरीजों की मौत हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार, 18,143 लोग डिस्चार्ज भी हुए हैं। देश में अब कोरोना के एक्टिव मामले डेढ़ लाख पार कर गए हैं। भारत में 1,52,200 कोरोना मरीज उपचाराधीन हैं। इसके साथ ही देश में कोरोना के अब कुल मामले 4,38,88,755 हो गए हैं जबकि 5,26,033 लोगों की मौत हुई है। अब तक 4,32,10,522 लोग स्वस्थ भी हुए हैं। इसके अलावा 2,01,99,33,453 लोग वैक्सीन भी लगवा चुके।

इससे पहले शनिवार को देश में कोरोना के कुल 21 हजार 411 नए मामले दर्ज किए गए थे। इससे पहले शुक्रवार को 21,880, बृहस्पतिवार को 21,566 और बुधवार को 20, 557 नए मामले सामने आए थे।

Advertisement

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

राशिफल

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!