श्री बंशीधर नगर। श्री बंशीधर नगर एसडीओ को झामुमो नेताओं ने मांग पत्र सौंपकर अनुमंडल क्षेत्र को सुखाड़ क्षेत्र घोषित करने की मांग किया है। पार्टी के केंद्रीय समिति सदस्य सूर्यदेव मेहता, किरण देवी और जिला उपाध्यक्ष निर्मल पासवान के नेतृत्व में झामुमो के लोगो ने एसडीओ आलोक कुमार को 11 सूत्री मांग पत्र सौंपा। इस संबंध में जानकारी देते हुए सूर्यदेव मेहता ने बताया कि बरसात नही होने से क्षेत्र में अकाल का संकट मंडरा गया है। किसानों द्वारा किये गए धान के बिजड़े सहित मक्का, दलहन और तेलहन फसलें बर्बाद हो गयी है। जिससे किसानों को आर्थिक नुकसान हुआ है। साथ ही साथ भविष्य की चिंता सताने लगी है। इसलिए अनुमंडल क्षेत्र को सुखाड़ क्षेत्र घोषित जर राहत कार्य चलाया जाए। साथ ही ग्रीन कार्ड राशन धारियों को प्रतिमाह राशन चालू करवाने, बंशीधर नगर अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत बड़े पैमाने पर काम के बदले अनाज योजना चालू करवाने, बंद पड़े मनरेगा कार्य को अविलंब चालू करवाने, नगर उंटारी शहर को अतिक्रमण मुक्त करवाने, जिला आपूर्ति पदाधिकारी के स्तर से लंबित व बंद पड़े राशन कार्ड आवेदनों को चालू करवाने, श्री बंशीधर नगर में बस स्टैंड निर्माण करवाने सहित अन्य मांगे शामिल है। इस दौरान अनुज कुमार दुबे, सुरेश शुक्ल, देवेंद्र चौबे, मुकेश सिंह, सीताराम पासवान, कमलेश मेहता, विनय ठाकुर, राजकुमार राम भी मौजूद थे।
Advertisement







Users Today : 13
Total Users : 350263
Views Today : 14
Total views : 503895