गढवा। गढ़वा के सदर अस्पताल में अग्निवीर बनने की चाहत रखने वाले युवक से इलाज के लिए पैसे मांगने का वीडियो हिन्दुस्तान की आवाज द्वारा दिखाए जाने के बाद स्वास्थ विभाग हरकत में आ गया है। सीएस कमलेश कुमार ने डीएस को पैसे लेने वाले कर्मियों को चिन्हित कर कार्यवाई का आदेश दिया है।
क्या है मामला
देश सेवा भाव लिए अग्निवीर में शामिल होने की कोशिश कर रहे युवक से 200 रुपये घुस मांगने का मामला प्रकाश में आया है। आमर निवासी प्रियांशू चौबे ने बताया की सुबह दौड़ने के दौरान मेरे पैर में शीशा चुभ गया था। मैं सदर अस्पताल पहुंचा तो वहाँ ड्रेसिंग रूम में बबलू और फहीम नाम के व्यक्ति थे। वे लोग बोले कि कट अधिक है और इसके लिए सिलाई करना पड़ेगा। और सिलाई तभी होगा जब आप 200 रुपये देंगे। वर्ना ऐसे ही बैंडेज कर दे रहे है। घाव अधिक था, मजबूरन प्रियांशू चौबे 100 रुपये दिया। तब जाकर सिलाई हुआ। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सरकार लोगो को मुफ्त चिकित्सा सुविधा मुहैया कराती है। लेकिन ऐसे कर्मियों के कारण सरकार की किरकिरी होती है।
गढवा सदर अस्पताल में ऐसे मामले कई बार आ चुका है। लेकिन मामले को किसी तरह रफा-दफा करने के कारण ऐसे कर्मियों का मनोबल हाई रहता है। वे ऐसे कृत्य करने से परहेज नही करते।
इस संबंध में सीएस डॉ कमलेश कुमार ने कहा मामले की जानकारी मिला है। डीएस को निर्देशित किया गया है। जिन कर्मियों ने ऐसा किया है। उन्हें चिन्हित करते हुए कार्यवाई की जाएगी।
Advertisement