भवनाथपुर(गढ़वा)। भवनाथपुर थाना क्षेत्र के पड़वाचट्टान के समीप दो बाइकों के बीच हुई टक्कर में बाईक सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों में धुरकी थाना क्षेत्र के करवा पहाड़ निवासी गुलाम मुस्तफा, पत्नी हलिमा खातून और साला गौहर अंसारी का नाम शामिल है।
गंभीरावस्था में स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में लाकर भर्ती कराया। जहां पर एमपीडब्लू गुप्तेश्वर प्रसाद द्वारा इलाज किया जा रहा है।
घायलावस्था में हलिमा खातून ने बताया कि हमलोग तीनों लोग घर से एक ही बाईक पर सवार होकर भवनाथपुर मोटरसाइकिल एजेंसी में बाइक का कागज लेने आ रहे थे। पड़वाचट्टान के समीप एकाएक बाईक चालक ने सड़क पार करने के लिए अपनी बाईक मोड़ दी। जिस कारण से बाईक अनियंत्रित होकर पलट गई।और हमलोग घायल हो गए
Advertisement






Users Today : 7
Total Users : 349409
Views Today : 9
Total views : 502715