रमना(गढ़वा)/ राहुल कुमार
रमना हाई स्कूल के सभागार में टीएनए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वर्ग 1 से 8 तक के शिक्षकों को हिन्दी, गणित, अंग्रेजी के साथ अन्य विषयों के संबंध में शिक्षकों की समझ का मूल्यांकन किया गया। इस अवसर पर बीपीओ सुनीता कुजूर ने कहा कि टीएनए का उद्देश्य शिक्षकों के क्षमता निर्माण के लिए प्रशिक्षण की व्यवस्था करना है। विद्यालय के 50 प्रतिशत शिक्षकों का टीएनए मूल्यांकन किया जा रहा है। अन्य शिक्षकों के लिए 28 जुलाई को कार्यक्रम तय किया गया है।
मौके पर बीआरपी रोहित कुमार, एमआईएस विजय पासवान, रिसोर्स शिक्षक उपेंद्र कुमार, मंजू कुमारी, शिक्षक सुरेंद्र गुप्ता, श्याम बिहारी द्विवेदी, प्रमोद कुमार सिंह, प्रताप यादव, जितेंद्र शर्मा, उपेंद्र पासवान, राहुल सिंह कुशवाहा, उपेंद्र प्रसाद, सरिता कुमारी, वंदना पांडेय, राजू देव, अनुप देव, प्रदीप देव सहित कई शिक्षक मौजूद थे।
Advertisement