रमना: पंचायत समिति की बैठक सम्पन्न, अनुपस्थित अधिकारियों व कर्मियों से मांगा गया स्पष्टीकरण

रमना(गढ़वा)/राहुल कुमार
रमना प्रखंड कार्यालय के सभागार मे प्रखंड प्रमुख करुणा सोनी की अध्यक्षता में पंचायत समिति की बैठक गुरुवार को संपन्न हुई। बैठक में विकास योजनाओ पर विशेष चर्चा की गई। जिसमें प्रखंड विकास पदाधिकारी सह कार्यपालक पदाधिकारी ललित प्रसाद सिंह ने जन प्रतिनिधियों को प्रखंड मे संचालित विकास योजनाओ की जानकारी दिया।

बैठक मे पंचायत समिति सदस्य सीता देवी ने रमना अस्पताल मे प्रसव के लिए महिला चिकित्सक की पोस्टिंग और विषैला जंतु के काटने पर इलाज की समुचित व्यवस्था करने की मांग उठाया। जबकि कविता विश्वकर्मा ने भागोडीह मे जर्जर तार-पोल का मामला उठाया। वही बुधन सिंह, सुलेखा कुमारी, रीना देवी सुर्यदेव राम, जमुना सिंह ने जर्जर सड़क, खराब जलमिनार, चापाकल सहित अन्य जनसमस्याओं का मामला उठाया। सांसद प्रतिनिधि प्रभात कुमार, विधायक प्रतिनिधि पंकज कुमार सिंह ने भी प्रखंड क्षेत्र में कई जनसमस्याओं को उठाते हुए निराकरण की मांग किया। वही सिलीदाग पंचायत की पंचायत समिति सदस्य सह उप प्रमुख खदीरा बीबी ने बहियार कला पंचायत के कई समस्या को उठाया। बैठक मे विशेष तौर पर उपस्थित जीप अध्यक्ष शांति देवी ने कहा कि पंसस के द्वारा उठाए गए समस्याओं का सामाधान होने पर समिति की बैठक का औचित्य है। उन्होंने कहा कि इन समस्याओं का स्थानिय स्तर पर समाधान नही होने पर मै जिला से समाधान का प्रयास करुगी। प्रमुख करुणा सोनी ने कहा कि सदस्यों के उठाए गए जनसमस्या का निराकरण प्रशासनिक अधिकारी अविलंब करें। बीडीओ ललित प्रसाद सिंह ने सदस्यों को जानकारी देते हुए कहा कि पेंशन के लिए 1050 और यूआईडी कार्ड के 250 आवेदन प्राप्त हुआ है। जिसका निष्पादन अंतिम चरण मे है। सीओ सतीश कुमार सिन्हा ने बताया कि वज्रपात या विषैला जंतु के काटने से मौत के बाद पोस्टमार्टम जरुर कराए तभी आपदा विभाग से चार लाख रुपये का मिलेगा। वही विभिन्न विभागों से अनुपस्थित अधिकारियों व कर्मीयों से स्पष्टीकरण मांगा गया है। मौके पर थाना प्रभारी सुधांशु कुमार, सीडीपीओ रीना साहू, वन विभाग से प्रविण शुक्ल, बीपीओ रोहित शुक्ल, प्रधान सहायक राहुल प्रकाश, राहुल प्रकाश, अजीत कुमार सहित सभी पंचायत समिति सदस्य, पंचायत सचिव व रोजगार सेवक मौजूद थे।

Advertisement

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

राशिफल

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!