Advertisement
भवनाथपुर(गढ़वा)। भवनाथपुर प्रखंड के कैलान पंचायत स्थित मंगरदह टोला में वज्रपात की घटना में एक बछड़ा की मौत हो गयी। बछड़ा केश्वर भुईयां का था। पीड़ित ने बताया कि बारिश होने के कारण बछड़ा बैर के पेड़ के नीचे खड़ा था। अचानक बहुत तेज से बिजली चमकने के साथ वज्रपात हुई। इस घटना में घटनास्थल पर ही बछड़े की मौत हो गई। पीड़ित परिवार ने अंचल अधिकारी से आर्थिक सहायता कि मांग किया है।।
Advertisement






Users Today : 6
Total Users : 349347
Views Today : 8
Total views : 502616