भवनाथपुर(गढ़वा)। थाना क्षेत्र क़े सिंघीताली निवासी अनुज कुमार को उसके ममेरे साले सहित एक अन्य युवक ने पीटकर घायल कर दिया। घायलावस्था में घायल युवक की पत्नी आरती देवी ने इलाज के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाकर भर्ती कराया गया। जहां पर तैनात आयुष चिकित्सक नीतीश भारती द्वारा इलाज किया जा रहा है। घायलावस्था में युवक अनुज ने बताया कि वह अपने ससुराल में ही रहता है। ममेरा साला सिंघीताली निवासी अशोक भुईंया और गांव के ही एक अन्य युवक मिथुन भुईंया को दिल्ली में कंपनी में काम करने के लिए भेजे थे। जहां पर दोनों ने शराब पीकर हंगामा किया। जिसके बाद उन दोनों को कंपनी वाले ने निकाल दिया। जिसके बाद गांव में अपने घर बुलाकर दोनों ने मेरे साथ मारपीट किया।
Advertisement