श्रीबंशीधर नगर। नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत अलग-अलग स्थानों से बाबा बंशीधर कांवरिया संघ श्री बंशीधर नगर के 14 कांवरिया का जत्था गुरुवार को बाबा बैजनाथ धाम देवघर के लिए रवाना हुए। इसके पूर्व कांवरिया संघ का जत्था प्रसिद्ध राजा पहाड़ी शिव मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना कर जलाभिषेक किया। इसके बाद भवनाथपुर मोड़ स्थित हनुमान मंदिर में दर्शन करने पहुँचे जहां झामुमो नेत्री किरण देवी द्वारा सभी श्रद्धालुओं को फलाहार देकर शुभकामना दिया.उसके बाद किरण देवी संग भक्तों का जत्था बाबा की जय कार करते हुए हर हर महादेव.. बोल बम.. चल रे कांवरिया शिव के धाम.. जय महाकाल आदि के नारे लगा रहे थे। वही पूरे उत्साह के साथ बाबा नगरी को जाने को तैयार थे। इसके बाद वह सुल्तानगंज के लिए रवाना हुए। भोले बाबा के भक्तों का जत्था अलग-अलग स्थानों में जंगीपुर,अधौरा व बंशीधर मोहल्ला के लोग शामिल थे। कोरोना महामारी को लेकर दो वर्षों तक धार्मिक अनुष्ठान बंद थे। इस बार शिव भक्तों में बाबा का जलाभिषेक को लेकर काफी उत्साह नजर आ रहा है। इस वर्ष काफी संख्या में भोलेनाथ के भक्त बाबा का जलाभिषेक करने को काफी उत्सुक है। श्री बंशीधर नगर कांवरिया संघ के शिव भक्तों ने बताया कि पिछले दो साल से कोरोना महामारी के कारण लोग नहीं जा सके थे, इस बार बाबा ने बुलाया है। कहा कि सभी लोग उत्साहित हैं, क्योंकि 2 साल के बाद मौका मिला है बाबा की नगरी में जाने के लिए। उन्होंने बताया कि बिहार के सुल्तानगंज से जल भरकर पदयात्रा करते हुए देवघर में बाबा के द्वार पहुंचेंगे। जहां बाबा भोलेनाथ के दर्शन व जलाभिषेक करने के पश्चात बासुकीनाथ मंदिर में दर्शन किया जाएगा। इसके अलावा अन्य कई दार्शनिक स्थलों का दर्शन कर संघ के तमाम सदस्य श्री बंशीधर नगर लौटेंगे। बंशीधर नगर कांवरिया संघ में जंगीपुर से अवधेश मेहता, विकास चंद्रवंशी, मनोज चंद्रवंशी,अधौरा से दीपक कुमार, विकास सिंह, गोलू राय, दीपू पासवान, बाबूलाल पासवान, व बंशीधर मोहल्ला से दिनेश कुमार, रोहित कुमार,मुकेश कुमार,प्रमेन्द्र कुमार, दयानंद कुमार का नाम शामिल है।
Advertisement