धुरकी(गढ़वा)/ कृष्णा कुमार
छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में झारखंड, यूपी और छत्तीसगढ़ पुलिस की संयुक्त बैठक हुई। बलरामपुर एसपी मोहित गर्ग व उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के एसपी डाॅ. एसवीर सिंह के सामुहिक पहल पर उक्त बैठक हुई। यह बैठक बलरामपुर जिले के वार्ड्रफनगर पीडब्ल्यूडी के गेस्टहाउस में आयोजित हुआ। जिसमे झारखंड से श्री बंशीधर नगर एसडीपीओ प्रमोद कुमार केशरी और धुरकी थाना प्रभारी सदानंद कुमार शामिल हुए। इसकी जानकारी देते हुए थाना प्रभारी सदानंद कुमार ने शुक्रवार को बताया की झारखंड के गढ़वा जिले का धुरकी थाना से छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के अंतर्गत वार्ड्रफनगर, सनावल और उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के अमवार, दुद्धी व विंढमगंज थाना क्षेत्र से सीमाएं लगती है। सभी थाना क्षेत्र की सीमाएं चार राज्यों झारखंड, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश को आपस मे सड़क और जंगलो के माध्यम से जोड़ती है। जिसके कारण किसी भी प्रकार की आपराधिक घटना, अवैध या प्रतिबंधित तस्करी, उग्रवाद, अपराधवाद घटना के बाद अपराधिक गिरोह की गिरफ्तारी अथवा धर-पकड़ करने मे उक्त तीनो राज्य की पुलिस को परेशानी हो जाती है। और यह पुलिस के लिए एक चुनौती भी बन जाती है। जिसके कारण अपराधिक प्रवृति के लोगो का मनोबल बढ़ जाता है। थाना प्रभारी ने बताया की अपराधियों के इसी मुहिम पर रोक लगाने व उनके नापाक इरादों पर पानी फेरने के लिए झारखंड, छत्तीसगढ और उत्तरप्रदेश की पुलिस आपसी समन्वय स्थापित कर बेहतर तालमेल के साथ तीनो राज्यों के सीमा क्षेत्र मे घटने वाली हर-एक बड़ी छोटी आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए यह बैठक किया गया है। तीनो राज्य की पुलिस के लिए यह अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए एक बेहतरीन पहल भी है। और इसमे तीनो राज्य की पुलिस अब उग्रवाद, अपराधवाद, गैरकानुनी कार्य, अवैध कारोबार अथवा तस्करी की रोकथाम और धरपकड़ के लिए अब तीनो राज्यो की पुलिस अपने-अपने सीमावर्ती क्षेत्रों मे मिशन वन के रूप मे आने-जाने वाले हर एक व्यक्ति पर विशेष निगरानी रखते हुए जांच अभियान चलाएगी। अंतर्राज्यीय पुलिस की बैठक मे बलरामपुर व सोनभद्र एसपी के अलावा दुद्धि थाना के सीओ आशीष मिश्रा, वार्ड्रफ नगर के पुलिस अनुविभागीय अधिकारी अनील विश्वकर्मा, एमपी बैढ़न के थाना प्रभारी रघुनाथ नागर व सनावल, बसंतपुर चौकी प्रभारी शामिल थे।
Advertisement