श्री बंशीधर नगर। प्लस टू हाइस्कूल में प्रखंड संसाधन केंद्र की ओर से TNA प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया किया गया। जिसका शुभारंभ प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी तहमीना प्रवीण, राज्य साधन सेवी अविनाश कुमार और वरिष्ठ शिक्षक खुशदिल सिंह ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया। प्रशिक्षण की शुरुआत में प्रोजेक्टर के माध्यम से सभी शिक्षकों को TNA कार्यक्रम का उद्देश्य और लक्ष्य के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। शिक्षकों को अपनी-अपनी मोबाइल से ऐप डाउनलोड करते हुए प्रशिक्षण के उद्देश्य लक्ष्य की प्राप्ति हेतु बड़ी लगन से दक्षता दी गयी। बच्चों का दक्षता बढ़ाने के लिए सरकार द्वारा संचालित कार्यक्रम की प्रशंसा की गई। कार्यक्रम के दौरान बीपीओ तहमीना परवीन ने बताया की शिक्षकों का आकलन करते हुए आवश्यकता अनुसार उन्हें प्रशिक्षित किया जाएगा। इस प्रकार की सरकार की संवेदना और सोच है। ताकि बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा दिया जा सके।
मौके पर तकनीकी सहायता हेतु राज्य साधन सेवी अविनाश सहाय, खुशदिल सिंह, एमआईएस मुकेश कुमार के अलावे प्रखंड के बड़ी संख्या में शिक्षक मौजूद थे।
Advertisement







Users Today : 6
Total Users : 349347
Views Today : 8
Total views : 502616