भवनाथपुर(गढ़वा)। भवनाथपुर प्रखंड में वज्रपात की घटना से जानमाल की नुकसान की खबरे रोजना आ रही है। शुक्रवार को प्रखंड क्षेत्र के झगराखांड़ में वज्रपात की दूसरी घटना घटी। जहां वज्रपात से किसान माधवानंद पाठक की गाय की मौत हो गयी। गाय की कीमत तीस हजार रुपये थी। घटना के बाद दर्जनों ग्रामीण स्थल पर पहुंचे। जबकि पशु चिकित्सिका की निर्देश पर जेएसआई कृष्णा यादव पहुंचकर पोस्टमार्टम की कारवाई किया।
अखिलानंद पाठक ने बताया कि घर के बगल में ही रस्सी के सहारे चरने के लिए गाय बांधी हुई थी। बारिश के साथ अचानक से हुए वज्रपात में गाय की मौत हो गई। वही इससे पहले आज ही वज्रपात की एक घटना में 4 पशुओं की मौत हो गयी थी।
Advertisement