श्री बंशीधर नगर। रातों-रातों किसी व्यक्ति की कैसे किस्मत बदलती है इसका उदाहरण है नगर उंटारी थाना क्षेत्र के भोजपुर गांव का एक मजदूर धर्मेंद्र कुमार गुप्ता। धर्मेंद्र को क्रिकेट देखने का जुनून है। इसी जुनून में ऑनलाइन फैंटेसी गेम Dream11 में भी अपना टीम बनाकर गेम खेलने लगा। लेकिन उसकी किस्मत ऐसे पलटेगी वह सोचा भी नही था। न्यूज़ीलैंड और स्कॉटलैंड के बीच चल रहे टी20 सीरीज के दूसरे मैच में उसने 49 रुपये लगाकर टीम बनाया। उसे एहसास भी नही था कि उसके द्वारा बनाया गया टीम उसे एक दिन में लाखपति बना देगा। इस मैच में उसने 6 लाख 56 हजार रुपये आये।
नगर उंटारी प्रखंड के भोजपुर गांव निवासी धर्मेंद्र गुप्ता ओडिशा राज्य के जाजपुर में एक प्लांट में काम करता है। क्रिकेट और खासकर उसका आईपीएल से काफी लगाव था। इसी दौरान वह ड्रीम इलेवन में टीम बनाने लगा हालांकि उसका आईपीएल में किस्मत ने साथ नहीं दिया। इसी जुनून का परिणाम था कि वह न्यूजीलैंड और स्कॉटलैंड के बीच मैच में भी पैसा लगाया और उसकी किस्मत ने साथ दिया।
इस सफलता पर वह और उसका परिवार काफी खुश है। धर्मेंद्र ने बताया कि फिलहाल बाहर काम करने आया हूं। उसने बताया कि जीते हुए पैसे से वह अपना घर बनाएगा।
Advertisement