रांची। झारखंड में जारी राजनीतिक उथल-पुथल के बीच भाजपा के चार विधायकों को विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो ने 4 अगस्त के लिए निलंबित कर दिया है। इन विधायकों में भानू प्रताप शाही, रणधीर सिंह, ढुल्लू महतो और जेपी पटेल का नाम शामिल है। विधानसभा में जारी हो हंगामे के बाद अध्यक्ष ने यह कदम उठाया है। सोमवार को जैसे ही विधानसभा की कार्यवाही शुरू हुई, भाजपा के विधायक हंगामा करने लगे। अध्यक्ष द्वारा बार-बार सदस्यों को शांत रहने और सदन की कार्यवाही सुचारू रूप से चलने देने का आग्रह किया। कहा कि सदन की गरिमा बनाये रखिये। हो हंगामा करने से सदन का काम बाधित हो रहा है। बार-बार आग्रह के बाद भी हंगामा जारी रहा। जिसके बाद अध्यक्ष ने भाजपा के चार विधायकों को 4 अगस्त तक निलंबित कर दिया। अब ये विधायक 4 अगस्त तक विधानसभा की कार्यवाही में भाग नही ले सकते है।
Advertisement






Users Today : 7
Total Users : 349739
Views Today : 8
Total views : 503190