रमना (गढ़वा)/ राहुल कुमार
नागों को समर्पित हिंदुओं का महत्वपूर्ण त्योहार नाग पंचमी रमना प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों में मंगलवार को धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर सु़खड़ा शिव मंदिर, बाबुडीह, रमना बजार व चटनिया स्थित शिवालय के साथ रमना पंचायत सचिवालय के निकट हनुमान मंदिर में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा। श्रद्धालुओं ने भगवान शंकर को दूध व गंगाजल से अभिषेक कर अपने ग्रहों को शांत करने की प्रार्थना किया।
वही रमना प्रखंड के भागोडीह के नाग मंदिर में मेले का आयोजन किया गया। सुबह से ही लोगों का तांता लगा रहा। माना जाता है कि जिस व्यक्ति की कुंडली में काल सर्प योग हो, उसे नाग पंचमी के दिन शिवालय में जाकर भगवान शिव की पूजा करने से काल सर्प दोष का प्रभाव खत्म हो जाता है।
वहीं भागोडीह के नाग मंदिर में भी बड़ी संख्या में लोगो ने पूजा अर्चना किया। यहां पर दर्शन के लिए काफी भीड़ थी। लोग पूजा के लिए घण्टो कतार में लगे रहे। कुछ लोगों ने नाग पंचमी पर मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना का भी आयोजन किया व भजन-कीर्तन से समूचे वातावरण को भक्तिमय बना दिया। मंदिर और आसपास के क्षेत्र जयकारों से गूंजता रहा। मंदिर कमिटी की ओर से भंडारे का भी आयोजन किया गया। इसमें सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।
Advertisement