श्री बंशीधर नगर। जाको राखे साइयां, मार सके ना कोई..यह कहावत चरितार्थ होती है नगर उंटारी थाना क्षेत्र के पुरैनी निवासी शहजाद आलम(30 वर्ष) उर्फ पप्पू आलम पर। इस युवक के ऊपर से पूरी ट्रेन गुजर गई लेकिन शरीर मे खरोंच तक नही आई। हालांकि इस खौफनाक हादसे के कारण वह सदमे में है। युवक शराब के नशे में था।
रात 1 बजे हावड़ा से भोपाल जानेवाली एक्सप्रेस के चालक ने नगर उंटारी रेलवे स्टेशन को सूचित किया कि सोनवर्षा गांव में पोल संख्या 47/2 के समीप दोनों रेलवे लाइन के बीच मे एक युवक पड़ा हुआ है जिसके ऊपर से ट्रेन गुजर गई। चालक सहित रेलवे कर्मियों को लगा कि ट्रेन से कटकर युवक की मौत हो गयी है। तत्काल स्टेशन में तैनात आरपीएफ जवानों को सोनवर्षा भेजा गया। वहाँ जाने के बाद आरपीएफ जवानों ने देखा कि उक्त युवक वैसे ही रेलवे लाइन के बीच मे सोया है। लेकिन वह जिंदा है। शरीर मे खरोंच भी नही आई थी। लेकिन वह सदमे में था। जिसके बाद 108 नम्बर एम्बुलेंस बुलाकर उसे इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया। जहां से बेहतर इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। वह काफी देर से उस क्षेत्र में टहल रहा था। हावड़ा भोपाल एक्सप्रेस से पहले दो मालगाड़ी भी उस ट्रैक से गुजरी थी। ऐसे में अंदेशा जताया जा रहा कि एक्सप्रेस के अलावे मालगाड़ी भी उसके ऊपर से निकली है।
Advertisement








Users Today : 5
Total Users : 349762
Views Today : 7
Total views : 503225