रमना(गढ़वा)/ राहुल कुमार
रमना थाना परिसर में मंगलवार को मोहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जीप अध्यक्ष शांति देवी ने किया। इस दौरान पर्व शांतिपूर्ण और आपसी भाइचारे के साथ मनाने का संकल्प लिया गया।
पुलिस निरीक्षक राजेश कुमार ने कहा कि पिछले दो वर्षो से कोरोना संक्रमण के कारण सभी प्रकार के सार्वजनिक कार्यक्रम कोरोना नियमो के साथ मनाया जा रहा था। लेकिन अब स्थिति बदल चुकी है।लेकिन इसके बाबजूद सादगी और शालिनता के साथ त्योहार मनाने की आवश्यकता है। तय रुट के साथ जूलूस निकाले। सभी संवेदनशील स्थानो पर पुलिस की मुस्तैद रहेगी।अफवाह और आपत्ति जनक समाग्री इंटरनेट मिडिया पर वायरल करने वाले लोगों पर प्रशासन की विषेश नजर है।जीप अध्यक्ष शांति देवी ने कहा कि पर्व शांति और सादगी के साथ मनाने की आवश्कता हैं। किसी भी धर्मालंबियों का त्योहार शांति से संपन्न हो, इसके लिए सरकार और प्रशासन सजग है।बैठक में बीडीओ ललित प्रसाद सिंह, थाना प्रभारी सुधांशु कुमार, विधायक प्रतिनिधि पंकज कुमार सिंह, बीससूत्री उपाध्यक्ष मंसूर अंसारी, मुखिया बिरेन्द्र बैठ, रोहित वर्मा, मुन्ना सिंह, नसरुदीन अंसारी, गुलाम अली, बीरेंद्र बैठा, विरंची पासवान, गुलाम रसूल, संतोष सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे ।
Advertisement







Users Today : 6
Total Users : 349347
Views Today : 8
Total views : 502616