रमना (गढ़वा)/ राहुल कुमार
रमना पंचायत की मुखिया दुलारी देवी ने बुधवार को कस्तूरबा गांधी बालिका आवासिय विद्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान स्कूल की समस्याओं का जाना और समाधान करने का आश्वासन दिया। निरीक्षण के दौरान दुलारी देवी ने विश्राम कक्ष, भोजन कक्ष, पुस्तकालय, अध्ययन कक्ष, रसोईघर, शौचालय, पेयजल सहित अन्य सुविधाओं का अवलोकन किया। वही इस दौरान उन्होंने स्कूल की व्यवस्था को लेकर वार्डेन सीमा गुप्ता, शिक्षकों और छात्रों से चर्चा किया। वार्डेन ने विद्यालय के विधि व्यवस्था की जानाकारी से मुखिया को अवगत कराते हुए जल निकासी व शौचालय टंकी की समय पर सफाई नहीं होने की बात कही। मुखिया दुलारी देवी ने वार्डेन, शिक्षक व छात्राओ को आश्वस्त किया कि जल्द ही इस मामले को उच्चाधिकारी तक पहुंचाते हुए समाधान का प्रयास किया जाएगा
Advertisement







Users Today : 11
Total Users : 349245
Views Today : 38
Total views : 502467