भवनाथपुर(गढ़वा)। भवनाथपुर हाई स्कूल के परिसर में बुधवार को आदिवासी समुदाय की बैठक हुई। इस दौरान आदिवासी दिवस मनाने को लेकर विचार विमर्श किया गया। बैठक कि अध्यक्षता उपप्रमुख पिंटू टोप्पो और संचालन विजय सिंह ने किया। बैठक में उपस्थित लोगों ने कहा कि 9 अगस्त को धूमधाम से विश्व आदिवासी दिवस मनाया जाएगा। विश्व आदिवासी के बैनर तले सांस्कृतिक के कार्यक्रम के साथ फुटबॉल टूर्नामेंट बालक/बालिका का आयोजन कराने की बात कही गयी। लोगो ने कहा कि पहली बार विश्व आदिवासी दिवस मनाया जाएगा। इसे लेकर कमिटी का भी गठन किया गया। निलाम्बर पिताम्बर आदिवासी संघ नाम से संगठन बनाया गया जिसमें शक्ति सिंह अध्यक्ष, उपाध्यक्ष अखिलेश उरांव, सचिव धर्मेन्द्र कोरवा, सहसचिव सुनिता देवी, कोषाध्यक्ष विजय उरांव, सह कोषाधयक्ष नागेन्द्र सिंह,
संगठन मंत्रीश्यामलाल सिंह,
संरक्षक मंडली में विजय सिंह, पिंटू टोपो, विगन सिंह, मंदीप सिंह, नंदकिशोर सिंह, शेखर सिंह,
मिडिया प्रभारी रामराज तिर्की, शिवरतन उरांव और अनिल सिंह को बनाया गया। इस मौके पर इंद्रदेव कोरवा, राम प्रयाग कोरवा, सुदामा सिंह, हीरा उरांव, रामदास उरांव, मोहन उरांव, सोहन उरांव सहित कई लोग उपस्थित थे।
Advertisement






Users Today : 0
Total Users : 349234
Views Today :
Total views : 502429