भवनाथपुर(गढ़वा)। इंटक (दुबे गुट) यूनियन के जोनल सचिव आलोक कुमार त्रिपाठी ने महाप्रबंधक को पत्र लिख कर डीएवी के शिक्षक पर कार्रवाई की मांग किया है। मंगलवार को डीएवी के प्राचार्य ने अंग्रेजी के शिक्षक अनिल कुमार द्विवेदी पर दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए निलंबित कर दिया था। इसे लेकर इंटक नेता ने बताया कि 1 अगस्त को डीएवी पब्लिक स्कूल में अनिल कुमार द्विवेदी ने प्राचार्य के साथ शिक्षकों की सभा मे जो अभद्र व्यवहार किया है, उस घटना की जितनी भी निंदा की जाए कम है। शिक्षण संस्थान की मर्यादा के बिल्कुल प्रतिकूल है। शिक्षक अनिल कुमार द्विवेदी पर कठोरतम करवाई की जाए और स्टील ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (सेल) की भवनाथपुर खदान समूह द्वारा विद्यालय को दिया जाने वाला वितीय सहायता को अविलम्ब बंद कर विद्यालय में अध्यतरण सेल कर्मियों के आश्रितों को मासिक शुल्क अन्य वितीय सहायता राशी की प्रतिपूर्ति की जाए। ताकि भविष्य में इस प्रकार की होने वाली अप्रिय वारदात को रोका जा सके।
Advertisement