धुरकी(गढ़वा)/ कृष्णा कुमार
धुरकी प्रखंड मुख्यालय में किये गए अतिक्रमण को जल्द हटाया जाएगा। इसे लेकर अंचल पदाधिकारी ने कर्मियों के साथ बैठक किया। अंचल अधिकारी अरूण कुमार सिंह ने अंचल के प्रधान लिपीक, राजस्व उपनिरीक्षक, अंचल निरीक्षक व अमीन के साथ बैठक में कहा की प्रखंड सह अंचल मुख्यालय के नजदीक व दायरे मे आने वाले अगल-बगल व कार्यालय के मुख्य गेट स्थित मुख्य पथ पर अतिक्रमण किये गए सरकारी भुमि को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए अभियान चलाया जाएगा। अंचल अधिकारी ने बताया की जिले के उपायुक्त व अनुमंडल अधिकारी के दिशा-निर्देश पर अब सख्ती के साथ अतिक्रमण हटाने के लिए पहले नामजद नोटिस भेजा जाएगा। स्वतः अतिक्रमण नही हटाने पर प्रशासन जेसीबी लगाकर अतिक्रमण मुक्त करेगी। अंचल अधिकारी ने इस कार्य के लिए सभी राजस्व उपनिरीक्षक, अंचल निरीक्षक व कर्मियों को गंभीरता से कार्य करने के लिए निर्देश भी दिया है। इस अभियान में कोताही बरतने वाले कर्मियों के खिलाफ कार्यवाई भी करने की बात कही। इस दौरान अंचल के प्रधान लिपीक आशुतोष झा, सहायक सुरेंद्र कुमार, राजस्व उपनिरीक्षक शशिकांत विश्वकर्मा, विकास कुमार, सुरेंद्र कुमार, राहुल कुमार, अंचल के अमीन इकबाल अंसारी व हफिज अंसारी मौजूद थे।
Advertisement







Users Today : 0
Total Users : 349917
Views Today :
Total views : 503448