विशुनपुरा(गढ़वा)/राजु सिंह
विशुनपुरा प्रखंड में निरीक्षण के दौरान पीएम आवास के 2 लाभुकों द्वारा अधिकारियों से दुर्व्यवहार करने के मामले में दो लोगो को गिरफ्तार किया गया है। प्रखंड विकास पदाधिकारी हीरक मन्ना केरकेट्टा ने शुक्रवार को अमहर खास और विशुनपुरा पंचायत में प्रधानमंत्री आवास का निरीक्षण किया जा रहा था। वैसे लाभुकों का योजना निरीक्षण किया जा रहा था जो पैसा लेकर भी आवास निर्माण कार्य पूरा नहीं किये है।
निरीक्षण के दौरान दो लाभुक अमहर खास पंचायत के महुलीखुर्द गांव निवासी उदेश चंद्रबंशी और विशुनपुरा के लाभुक पति मदन कुमार रवि ने पदाधिकारियों के सामने बदतमीजी करने लगे। बीडीओ हीरक मन्ना केरकेट्टा की सूचना पर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही अग्रेतर कार्रवाई हेतु लिखा जा रहा है। बीडीओ ने कहा कि प्रखंड में वैसे लाभुक जो पैसा लेकर आवास निर्माण कार्य पूर्ण नहीं किए हैं, वे 15 अगस्त तक आवास निर्माण कार्य पूर्ण कर ले। नहीं तो वैसे लाभुक पर एफआईआर दर्ज करते हुए भुगतान की राशि वापस करने का नोटिस निर्गत किया जाएगा।
इस मौके पर प्रखंड आवास कॉर्डिनेटर नागेंद्र कुमार, प्रखंड कर्मी सहित एसआई संजय मेहता के साथ पुलिस बल के जवान मौजूद थे।
Advertisement







Users Today : 6
Total Users : 349347
Views Today : 8
Total views : 502616