भवनाथपुर(गढ़वा)। टाउनशिप स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में सोमवार को विज्ञान मेला का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ सेल के पर्सनल ऑफिसर बुलू दुग्गल, भगवान पाणिग्रही, माया दास, सीताराम पाठक, विद्यालय के सचिव अरविन्द प्रताप सिंह सेंगर, विद्यालय के अभिभावक प्रतिनिधि बालेश्वर बैठा और विद्यालय के प्रधानाचार्य ब्रजेश कुमार सिंह द्वारा संयुक्त रुप से भारत माता, ओम और मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर और पुष्पार्चन कर किया। विज्ञान प्रदर्शनी मेला में शिशु वर्ग, बाल वर्ग और किशोर वर्ग से कुल 50 मॉडल तैयार किए गए थे। जिस का अवलोकन अभिभावक, समिति सदस्य, गणमान्य व विद्यालय के भैया बहनों के द्वारा किया गया। वही निर्णायक मंडल के रूप में विद्यालय के पूर्व छात्र संजीव कुमार सोनी और राहुल गुप्ता थे। मेला में विद्यालय के भैया बहनों द्वारा जलवायु, वाईफाई, मानव उत्सर्जन तंत्र, सेंसर से संबंधित मॉडल और विभिन्न प्रकार के इनोवेटिव मॉडल प्रस्तुत किया गया।
मुख्य अतिथि ने सभी मॉडल की प्रशंसा किया और सभी भैया बहनों को आगे होने वाले विज्ञान मेला में सम्मानित करने का वादा भी किया।
प्रधानाचार्य ब्रजेश कुमार सिंह ने विज्ञान मेला के उद्देश्य को लेकर कहा कि बाल वैज्ञानिकों में विज्ञान के प्रति रुझान इस विज्ञान मेले के माध्यम से होती है। भैया बहनों के अथक परिश्रम से विज्ञान मेला में प्रदर्शनों का निर्माण किया गया है। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से बच्चों में विज्ञान के प्रति नई खोज के साथ उनके मस्तिष्क में ऊर्जा का संचार होता है। उन्होंने कहा कि इस विज्ञान प्रदर्शनी मेला में चयनित प्रतिभागी विभाग स्तरीय विज्ञान मेला के लिए तैयारी करेंगे। मौके पर विज्ञान के आचार्य वैभव विश्वकर्मा द्वारा विज्ञान मेला के महत्व के बारे में भी बताया गया। कार्यक्रम में रुपलता, अदिति पाठक, वैभव विश्वकर्मा सहित अन्य लोग मौजूद थे।
Advertisement