श्री बंशीधर नगर: एसडीओ ऑफिस में स्वत्रंत्रता दिवस को लेकर बैठक का आयोजन, अनुमंडलीय मैदान में होगा मुख्य समारोह

श्री बंशीधर नगर। स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर अनुमंडल कार्यालय के सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में एसडीओ आलोक कुमार, एसडीपीओ प्रमोद कुमार केशरी सहित जनप्रतिनिधि, सरकारी-गैरसरकारी संस्थाओं के प्रधान और गणमान्य लोग मौजूद थे। अनुमंडल स्तर पर होने वाले मुख्य समारोह को लेकर विचार विमर्श किया गया। साथ ही समारोह के दौरान होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की रूप-रेखा तय की गई। मुख्य समारोह अनुमण्डल मैदान में अयोजित होगा। जहां 11 बजे एसडीओ द्वारा झंडोतोलन किया जाएगा। इस दौरान राष्ट्रगान, वंदेमातरम, मार्च पास्ट का कार्यक्रम होगा। मुख्य समारोह में राष्ट्रगान के लिए 10 अगस्त को प्लस टू हाइस्कूल में विभिन्न स्कूलों के छात्राओ के बीच प्रतियोगिता के आधार पर चयन होगा। साथ ही मुख्य समारोह के दौरान कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, होलीक्रॉस उच्च , मिडिल स्कूल अधौरा, माँ नगीना शाही महिला महाविद्यालय, अंबा लाल पटेल बालिका उच्च विद्यायल और प्लस टू हाइस्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा मार्च पास्ट किया जाएगा। बैठक के दौरान विभिन्न संस्थानों में होने वाले झंडोत्तोलन कार्यक्रम के लिए समय भी निर्धारित किया गया। इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष विजया लक्ष्मी, पुलिस इंस्पेक्टर राजेश कुमार, थाना प्रभारी योगेंद्र राम, बीडीओ श्रवण राम, सीओ अरुण कुमार मुंडा, वरिष्ठ भाजपा नेता शारदा महेश प्रताप देव, शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष कमलेश्वर पांडेय, भाजपा नेता लक्ष्मण राम, लवली आनंद, पेंसनर समाज के अनुमंडलीय अध्यक्ष गदाधर पांडेय, रामानंद पांडेय, तहमीना प्रवीण, अविनाश कुमार, राजू कुमार सहित कई लोग मौजूद थे।

Advertisement

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

राशिफल

- Advertisement -spot_img

Latest Articles