विशुनपुरा(गढ़वा)/ राजु सिंह
हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहो अलैह वसल्लम के नवासे हजरत इमाम हुसैन की शहादत की याद में मंगलवार को सदर प्रखंड क्षेत्र के विशुनपुरा स्थित फैजुल इस्लाम कमेटी पिपरी कला, इस्लाहुल कुशलमीन कमेटी मधुरी, अंजुमन कमेटी अमहर,नवाडीह, पथरियासूखी मोहर्रम इंतजामिया कमिटी द्वारा इस बार भी कौमी मिल्लत विशुनपुरा गढ़ मुहला से पहलाम को लेकर ताजिया जुलूस निकाला गया। ताजिया सिपर,थामोकोल से ताजिया को आकर्षक ढंग से सजाया संवारा गया था। यह जुलूस धार्मिक झंडों के साथ निकाला गया इसमें लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। जो देखते ही बनता था। जुलूस के दौरान चारों ओर या हुसैन की सदाएं गूंजती रही। जुलूस में शामिल लोगों ने हुसैन साहब की शहादत पर गम का इजहार भी किया।युवाओं के जुबान से या अली या हुसैन के नारे निकल रहे थे। सारा दिन सद्भावना पथ या अली हसन-हुसैन, हाय कर्बला व ढोल नगाड़े की आवाज से गूंजता रहा। ताजिया जुलूस में शामिल मुसलमान भाइयों के साथ-साथ बूढ़े और बच्चे भी लाठी डंडा और तलवारबाजी की। इस दौरान जुलूस में शामिल लोगों ने धार्मिक नारा लगाए इसके पूर्व मोहरम इंतजामिया कमेटी द्वारा विशुनपुरा गांधी चौक पर लाठी-डंडे द्वारा खूब करतब दिखाए। इसके बाद नारे लगाते हुए जुलूस महुलि कर्बला पहुंचा। मौके पर प्रखंड के सभी मुहर्रम कमिटी जुलूस में सामिल थे।
Advertisement
वहीं शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर विशुनपुरा पुलिस सभी चौक चौराहों मौजूद रही। प्रखंड विकास पदाधिकारी
हीरक मन्ना केरकेटा थाना प्रभारी बुद्ध राम सामद अपने दल बल के साथ मौजूद थे।
Advertisement