रमना(गढ़वा)/राहुल कुमार
रमना थाना क्षेत्र के बुलका पंचायत के बरहिया गांव निवासी दशरथ परहिया के 50 वर्षीय पुत्र रामप्रित परहिया की मौत डैम में डूबने के कारण हो गई। जिसके शव को ग्रामीणों के काफी मशक्कत के लगभग 12 घंटे बाद डैम से मंगलवार के अप्राह्न निकाली गई। जानकारी के अनुसार रामप्रीत परहिया अपने पत्नी के साथ सोमवार की देर शाम मछली मारने के लिए बरहिया डैम में गया था। मछली मारने के लिए रामप्रित एक किनारे से दूसरे किनारे तक जाल बिछाने के लिए पानी में उतर गया। इसी दौरान अचानक रामप्रीत परहिया गहरे पानी में डूब गया। जिसकी जानकारी उसकी पत्नी द्वारा रात में ही ग्रामीणों को दी गई। लेकिन रात होने के कारण कोई भी डैम उतरने को तैयार नहीं हुए। सुबह में ग्रामीणों के अथक प्रयास से रामप्रित का शव पानी से खोजकर निकाला गया।घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी सुधांशु कुमार ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा भेज दिया है। मौके पर बीडीओ ललित प्रसाद सिंह, आंचलाधिकारी सतीश कुमार सिन्हा, मुखिया अनीता देवी सहित कई लोग मौजूद थे।
Advertisement






Users Today : 28
Total Users : 348984
Views Today : 74
Total views : 502020