Advertisement
धुरकी(गढ़वा)। धुरकी बिलासपुर रोड स्थित खाला गांव में ऑटो की टक्कर में बाइक सवार पति-पत्नी घायल हो गए। घटना गुरुवार की है। स्थानीय लोगो ने एंबुलेंस बुलाकर प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी धुरकी मे भेजा। घटना के संबंध मे प्रत्यक्षदर्शी और घायल युवक उमेश कोरवा ने बताया की वह खुटिया पंचायत के कुशधोइ गांव रहने वाला है। अपनी पत्नी छोटी देवी को मोटरसाइकिल मे बैठाकर अपने घर से रक्षा बंधन को लेकर ससुराल भवनाथपुर लेकर जा रहा था। इसी दौरान खाला गांव स्थित पहाड़ के समीप विपरीत दिशा से आ रही ऑटो ने धक्का मार दिया। उक्त ऑटो चालक को हमलोगों को घायलावस्था में छोड़के भाग गया। घटना के बाद बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। स्थानीय लोगो ने बताया कि ऑटो की पहचान कर ली गयी है। इसकी सूचना पुलिस को भी दे दी गयी है।
Advertisement