सगमा(गढ़वा)। प्रखंड क्षेत्र के पुतुर गांव के हरैया टोला में वन समिति क्षेत्र में वन पाल प्रमोद यादव,वन समिति अध्यक्ष सदानंद यादव के द्वारा एक दिवसीय रक्षाबंधन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम वन पर्यावरण व जलवायु परिवर्तन विभाग के द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम के तहत पौधो को
वनदेवियों की प्रेरणा पर महिलाओं ने सखुआ, सीधा, निम सहित अन्य पौधों और वृक्षों को राखी बांध कर भाई मानते हुए जीवनकाल तक सुरक्षा करने की कसम खाई। सभी महिलाओं ने उक्त वृक्षों को अपने जीवनकाल तक सुरक्षित रखने में अपनी जान कुर्बान करने की शपथ खाई। उक्त कार्यक्रम के दौरान स्थानीय महिलाओं ने करीब 50 से अधिक वृक्षों में राखी बांधा। इसके पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत वन समिति के अध्यक्ष प्रमोद यादव ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज तक बहना भाई की कलाई में राखी बाधती आई है। और भाई बहन की सुरक्षा का विश्वास देता आया है। वही पर वन समिति के अध्यक्ष सदानंद यादव ने कहा कि पुतुर गांव के हरैया टोला की महिलाओं ने वन पर्यावरण व जलवायु परिवर्तन विभाग के द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम के तहत महिलाओं ने सखुआ, नीम सहित अन्य वृक्षों को अपना भाई मान कर राखी बांध कर वृक्षो की सुरक्षा की कसम भी खाई।
Advertisement