धुरकी(गढ़वा)/ कृष्णा कुमार
कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय धुरकी की छात्रा कंचन कुमारी की वार्डन द्वारा बेरहमी से पिटाई के मामले को लेकर धुरकी में जमकर विरोध प्रदर्शन हो रहा है। नाराज लोगो ने नगर उंटारी-धुरकी रोड को भी जाम कर दिया। बड़ी संख्या में लोगो ने दलित छात्र पर अत्याचार करना बंद करो, कस्तूरबा वार्डन को बर्खास्त करो, मानवता को शर्मसार करना बंद करो, वार्डन सुमन अग्रवाल को बर्खास्त करो, एससी एसटी अत्याचार अधिनियम के तहत अविलंब मुकदमा दर्ज करो, वार्डन सुमन अग्रवाल मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए धुरकी वन परिसर के सभागार से शिवरी मोड़ होते हुए विरोध प्रदर्शन कर कर्पूरी चौक के पास गए। वही पर रोड जाम कर दिया। स्थानीय लोगो ने लिखित रूप से प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा बहाल मजिस्ट्रेट अंबुज जायसवाल को आवेदन सौंपकर वार्डन शिक्षिका सुमन अग्रवाल को बर्खास्त करते हुए अविलंब गिरफ्तार करने की मांग किया। इस विरोध प्रदर्शन में सभी दलों के लोग शामिल थे। लोगो ने चेतावनी दी कि उनकी गिरफ्तारी और बर्खास्तगी नहीं हुई तो चरणबद्ध तरीके से आंदोलन की जाएगी।
सड़क रैली व प्रदर्शन में जिला परिषद सदस्य सुनीता कुमारी, प्रखंड प्रमुख शांति देवी, आदिवासी भुईयां समाज के केंद्रीय प्रवक्ता सहबीर भुईयां, बसंत सिंह गौड़, नेत्री मंगरी देवी,भाजपा के युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, प्रखंड प्रमुख धर्मेंद्र यादव, विधायक प्रतिनिधि अखिलेश यादव, रामप्रवेश गुप्ता, सुनील कोरवा,अनिरुद्ध प्रसाद गुप्ता, युवा समाजसेवी महताब आलम, अमरेश यादव, बीडीसी प्रतिनिधि कमलेश कुमार सिंह, राजकुमार राम, युवा समाजसेवी सुचित कुमार, भाजपा मंडल महामंत्री मंगल यादव, सहित काफी संख्या में सभी दलों के लोग के अलावे बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल थीं।
Advertisement







Users Today : 3
Total Users : 349200
Views Today : 23
Total views : 502383