सगमा(गढ़वा)/ विनोद मिश्रा
प्रखंड क्षेत्र सहित आसपास के क्षेत्रो में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर उत्साह देखा जा रहा है। लोगो ने अपने बच्चों को बाल कृष्ण के रूप में सजाकर कृष्ण रूप को जीवंत बना दिया है। वहीं गली मोहल्लों में पूजा पंडाल स्थापित कर पूजा हो रहा है ।
पूजा स्थलों पर भक्ति संगीत बजने से भक्ति का रंग सर चढ़ कर बोल रहा है।
गौरतलब है कि क्षेत्र में एक साथ शुक्रवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व होने से जगह-जगह कृष्ण जन्मोत्सव मनाया जा रहा है। दुकानों पर खरीददारी को लेकर भीड़ उमड़ रही है। दुकानदार फल व तीखुर के दाम डेढ़ गुना वसूली करते देखे जा रहे है। सेव 80 रुपए की जगह एक सौ बीस रुपये तो केला पचास रुपए दर्जन की जगह 70 से 80 रुपए दर्जन के भाव से बिक रहा है। तीखुर पाँच सौ रुपए किलो बिक रहा है। फिर भी खरीदारों की भीड़ दुकानों पर लगी है। क्षेत्र में सुखा पड़ जाने के बावजूद श्रीकृष्ण जन्मास्टमी को लेकर भारी उत्साह है ।
Advertisement