Advertisement
बोकारो/ इमरान
बोकारो जिले के सीसीएल कथारा क्षेत्र के स्वांग स्थित पिपराडीह बंद खदान में चाल धंसने से एक व्यक्ति की दबने की सूचना है। इस सूचना के आधार पर सीसीएल की रेस्क्यू टीम बंद खदान में लापता व्यक्ति की खोजबीन करने के लिए पहुंची। हालांकि लगातार हो रही बारिश के कारण रेस्क्यू टीम को काफी परेशानी हुई। इसके बावजूद लापता व्यक्ति की खोजबीन जारी है।
अब तक नहीं चला लापता का पता
वहीं लगभग 24 घण्टे बीत जाने के बाद भी लापता व्यक्ति का कोई पता नहीं चल पाया है। ग्रामीणों ने कहा कि लापता व्यक्ति बंद खदान में चाल धसने के बाद अंदर ही फस गया था, जिसका अबतक कोई पता नही चल सका है। घटना स्थल पर गोमिया पुलिस व स्थानीय प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद दिखे। लोगों की भीड़ भी घटनास्थल पर लगी हुई है।

Advertisement
बंद खदान में हो रही थी अवैध खुदाई
जानकारी के अनुसार गुरुवार की शाम को कुछ लोग बंद पड़े खदान में घुसकर कोयला की खुदाई कर रहे थे। इसी दौरान चाल धंस गया। जिसके चपेट में एक व्यक्ति आ गया। उस व्यक्ति के साथ कुछ और लोग थे, जो बाल-बाल बच गए। साथ ही वे लोग जान बचाकर वहां से भाग गए।
इस बात की सूचना अगल बगल के क्षेत्रों में फैल गई थी। सूचना के बाद आसपास के बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर जमा हो गए थे। रेस्क्यू टीम कि कप्तान सुनील कश्यप का कहना है कि आज बारिश की वजह से रेस्क्यू करने में कठिनाई हुई। रेस्क्यू कल भी जारी रहेगा।
Advertisement







Users Today : 19
Total Users : 350082
Views Today : 37
Total views : 503681