सगमा(गढ़वा)/विनोद मिश्र
बीडीओ सत्यम कुमार ने प्लस टू विद्यालय बीरबल के वर्तमान प्रधानाध्यापक व पूर्व प्रधानाचार्य से 24 घण्टे में अभिलेख जमा करने का निर्देश दिया है। ग्रामीणों ने स्कूल मद में हेरा फेरी करने व कोरोना काल का चावल छात्रों के बीच वितरण नही करने का आरोप लगाया था। जिसे लेकर बीडीओ ने स्कूल जाकर जांच किया।
इस संबंध में पूछने पर बीडीओ सत्यम कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि, व्यापक रूप से विद्यालय गड़बड़ी हुई है। 1-12 तक क्लास होने के कारण स्कूल मद में बच्चों द्वारा लिया गया परीक्षा शुल्क के साथ कोरोना काल के लगभग 90 क्विंटल चावल का वितरण नहीं किया गया है। उन्होंने बताया कि बड़े पैमाने पर हेरा फेरी में तत्कालीन प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी भी संदेह के घेरे में आ सकते है। इस मौके पर बीडीओ के साथ सगमा प्रमुख अजय शाह भी मौजूद थे ।
Advertisement







Users Today : 4
Total Users : 350254
Views Today : 5
Total views : 503886