सगमा(गढ़वा)/विनोद मिश्रा
सोना सोबरन योजना के तहत प्रखंड क्षेत्र के सगमा, कटहर कला, सोनडीहा, बिरबल, घघरी के सभी कार्डधारियों के बीच धोती-साड़ी व लुंगी का वितरण किया गया। सोना सोबरन योजना के तहत सगमा में मुखिया तेजलाल भुईंया, कटहर कला पंचायत में मुखिया कलावती देवी ने वितरण का शुभारंभ किया। वही सोनडीहा पंचायत के ग्राम पुतुर में डीलर सुरेश बैठा के जनवितरण प्रणाली दुकान पर पंचायत समिति सदस्य कलावती देवी, वार्ड सदस्य प्रमिला देवी ने सभी कार्ड धारियों को साड़ी, लुंगी देकर शुभारंभ किया।
जबकि घघरी पंचायत में मुखिया सरोज देवी ने डीलर रीता देवी और डीलर जोगिन बैठा के जनवितरण प्रणाली दुकान पर जाकर सोना सोबरन योजना के तहत मिलने वाली साड़ी, लुंगी ,धोती कार्ड धारियों के बीच वितरण किया।
इस दौरान पंचायत समिति सदस्य कलावती देवी, मुखिया कलावती देवी, सरोज देवी, वार्ड सदस्य प्रमिला देवी ने कहा कि झारखंड सरकार अपनी महत्वाकांक्षी योजना के तहत गरीबों को राशन उपलब्ध कराने के साथ अनुदानित दर पर सोना-सोबरन धोती साड़ी योजना के तहत वस्त्र उपलब्ध करा रही है। जिसका लाभ बीपीएल कार्डधारियों को मिल रहा है। मात्र 10-10 रुपये में धोती, साड़ी व लुंगी प्रदान किया जा रहा है। संजय बैठा, प्रभा देवी, उदय प्रजापति, ऐश्वर्या देवी, गीता देवी, वीगन प्रजापति,भागीरथी यादव सहित कई लाभुकों को इसका लाभ मिला।
Advertisement







Users Today : 7
Total Users : 349881
Views Today : 8
Total views : 503395