नेशनल डेस्क/हिंदुस्तान की आवाज़
दक्षिण भारतीय सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की गिनती पहले से ही सफल अभिनेताओं में की जाती है. लेकिन हाल ही में रिलीज हुई ‘पुष्पा’ ने उनकी लोकप्रियता को एक अलग ही मुकाम पर पहुंचा दिया है. अल्लू अर्जुन की अब देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है. जिसकी एक झलक हाल ही में देखने को मिली. अल्लू अर्जुन अपनी पत्नी स्नेहा रेड्डी के साथ न्यूयॉर्क में इंडिया डे परेड में शामिल हुए थे. जहां अल्लू को देखने के लिए फैन्स जमा हो गए.
न्यूयॉर्क में इंडिया डे परेड के कई वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं जहां अभिनेता को सम्मानित किया जाता है. इन्हीं में से एक वीडियो है जो आपका दिल खुश कर देगा. वीडियो में अल्लू अर्जुन कुछ ऐसा कहते नजर आ रहे हैं, जिसे सुनकर आप गर्व महसूस करेंगे. वीडियो में दिख रहा है कि अल्लू अर्जुन अपनी पत्नी के साथ स्टेज पर खड़े हैं और उनके साथ और भी लोग नजर आ रहे हैं. तब अर्जुन भारत का तिरंगा लेकर पुष्पा के किरदार में कहते हैं कि ये भारत का तिरंगा है, कभी झुकेगा नहीं, पुष्पा अंदाज में अर्जुन के इस डायलॉग को सुनकर लोग ताली और सीटी बजाने लगते हैं.
अल्लू अपनी पत्नी स्नेहा रेड्डी के साथ परेड में शामिल हुए जहां उन्हें ग्रैंड मार्शल की उपाधि दी गई. अल्लू का एक और वीडियो सामने आया है जिसमें वह अपनी पत्नी के साथ जीप में नजर आ रहे हैं और उनके हाथ में तिरंगा नजर आ रहा है. अल्लू सफेद सूट में डैशिंग लग रहे हैं, जबकि स्नेहा पीले रंग के सूट में काफी खूबसूरत लग रही हैं.
Advertisement